Landslide On Srinagar-Jammu Highway: श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन (Landslide) में एक जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग के सीरी रामबन इलाके में भूस्खलन की चपेट में एक जेसीबी और एक निजी कार आ गई. इस घटना में सुरजीत सिंह नाम के जेसीबी चालक की मौत हो गई जबकि भूस्खलन के मलबे की चपेट में आई एक निजी कार में सवार छह लोगों को बचा लिया गया है.


घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारियों ने कहा कि घायलों की पहचान मोहम्मद ताज, रुबीना बेगम, सकिना बेगम, अब्दुल हमीद, सलमा बीबी और मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह सभी राजौरी जिले के मूंगलू गांव के निवासी हैं. भूस्खलन की वजह से राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.


कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है जम्मू-कश्मीर हाइवे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को देख के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. इस हाइवे पर अक्सर भूस्खलन की खबरें आती रहती हैं, खासतौर पर मानसून के मौसम में भूस्खलन की घटनाएं यहां ज्यादा होती हैं. भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हो जाता है और इलाके के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.


एसएसपी ने शेयर किया भूस्खलन का वीडियो
अभी तक अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि हाइवे को यातायात के लिए फिर कब खोला जाएगा. वहीं एसएसपी मोहित शर्मा ने ट्विटर पर भूस्खलन का एक वीडियो भी शेयर किया है. न्यूज वेब पोर्टल ग्रेटर कश्मीर के अनुसार, भूस्खलन के मलबे के नीचे एक कार दब गई जबकि दूसरी कार खाई में लुढ़क गई. वहीं खनन कंपनी का एक कर्मी भी इसके मलबे में फंस गया, घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य जारी है.






 


दो हफ्ते पहले भी हुआ था भूस्खलन
इसी हाइवे पर दो हफ्ते पहले भी इसी तरह का भूस्खलन हुआ था, जिसकी वजह से सैकड़ों यात्री हाइवे पर फंस गए थे. इस भूस्खलन में शवों को ले जा रही दो एंबुलेंस भी फंस गई थीं.


यह भी पढ़ें: J&K: कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी मुश्ताक जरगर के श्रीनगर वाले घर पर चला बुलडोजर, NIA ने जब्त की संपत्ति