जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच सभी स्कूल सोमवार (1 सितंबर) को बंद रखने का आदेश दिया गया है. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संभाग के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन का हवाला दिया है. 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में बारिश से हुए भारी नुकसान की जानकारी दी है. उन्होंने कहा है, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारे राष्ट्रीय राजमार्ग, खासकर उधमपुर ज़िले में, को काफ़ी नुकसान हुआ है. हमें न तो उम्मीद थी और न ही हमने सोचा था कि उधमपुर में हालात ऐसे होंगे. कम से कम एक ट्यूब लाइन खोलने की कोशिश की जा रही है ताकि हम घाटी में ज़रूरी सामान पहुंचा सकें."

अमित शाह के साथ करेंगे नुकसान का आकलनवहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "अमित शाह यहां किसी सुरक्षा या विकास की समीक्षा करने नहीं आ रहे हैं. वह बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने आ रहे हैं. कल जब हम राजभवन में उनसे बात करेंगे, तो सभी मामले उनके सामने रखे जाएंगे."

तबाही के आशंका के बीच तैयार प्रशासनजम्मू और कश्मीर के एसडीएम कटरा पीयूष धोत्रा ​​ने बताया है कि घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है. यहां कटरा सबडिवीज़न में, हमारे कुछ स्थान असुरक्षित हो गए हैं. कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ है. हमारी कुछ सड़कें थोड़ी धंस गई हैं. आज सुबह बाणगंगा में भी भूस्खलन हुआ है. एक तरफ़, हम सड़कें साफ करने का काम कर रहे हैं ताकि संपर्क बहाल हो सके. दूसरी तरफ, हमारी मंशा यह है कि अगर भविष्य में भूस्खलन बढ़ता है, तो जान-माल का नुकसान न हो."

यह भी पढ़ें: CM उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी का इस बात के लिए किया धन्यवाद, बोले- 'युवाओं में प्रतिभा की नहीं बल्कि...'