खराब मौसम और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) के लगातार बंद रहने से अब कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, क्योंकि पर्यटकों की आमद और माल की आपूर्ति दोनों बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग लगातार छठे दिन बंद रहने से हवाई किराए में भारी उछाल आया है.
जम्मू क्षेत्र में, जहां एक ओर अचानक आई बाढ़ और भारी जलप्लावन से बुरी तरह प्रभावित हुआ है, वहीं कश्मीर घाटी में भी राष्ट्रीय राजमार्ग, खासकर दक्षिण कश्मीर में भारी नुकसान हुआ है. राजमार्ग बंद होने से बनिहाल और उधमपुर के बीच कई जगहों पर सैकड़ों यात्री वाहन फंस गए हैं.
बादल फटने से राजमार्ग प्रभावित हुआ
अधिकारियों ने कहा कि रामबन, रियासी और उधमपुर जिलों में कई जगहों पर, खासकर समरोली, रामसू और नगरोटा के आसपास, बादल फटने से राजमार्ग प्रभावित हुआ है, जहां राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया है.
हाईवे की बहाली में कुछ और दिन लगेंगे, लेकिन मुगल रोड का वैकल्पिक मार्ग भी लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण असुरक्षित हो गया है. हाईवे के लगातार बंद होने से सेब किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि सेब से लदे 800 से ज्यादा ट्रक सड़क पर फंसे हुए हैं.
किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान का खतरा
सोपोर फल मंडी के अध्यक्ष फैयाज अहमद मलिक ने प्रशासन से जल्द से जल्द हाईवे को साफ करने की अपील की है, क्योंकि यह फलों का पीक सीजन है और किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान का खतरा है.
उन्होने कहा कि फंसे हुए ट्रक ड्राइवरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे न तो ट्रक उतार पा रहे हैं और न ही सड़क बंद होने के कारण निकल पा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार बंद होने से पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, और सड़क मार्ग से कश्मीर आने वाले ज्यादातर पर्यटकों का आना पूरी तरह से बंद हो गया है.
कई छोटे होटलों ने पीक सीजन में भी अपनी दुकानें बंद कर दी
कश्मीर के एक प्रमुख होटल व्यवसायी साहिल अहमद ने कहा कि कोई पर्यटक नहीं आ रहा है और टिकट की ऊंची कीमतों के कारण अब बहुत कम पर्यटक हवाई जहाज से आ रहे हैं. स्थिति इतनी खराब है कि कई छोटे होटलों ने पीक सीजन में भी अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.
उन्होने कहा कि 25 अगस्त को, बाढ़ के कारण जम्मू-कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच रेल और सड़क संपर्क टूट जाने के बाद, एयरलाइनों से टिकटों की कीमतों में मनमाने ढंग से वृद्धि करने की खबरें पूरे क्षेत्र से आ रही हैं.
टिकटों की कीमतें 3-4 हजार से बढ़कर अब 12 हजार से ज्यादा हो गई
श्रीनगर के एक ट्रैवल एजेंट, सियाद ज़ुबैर अहमद ने कहा कि टिकटों की कीमतें एक हफ्ते पहले के 3-4 हजार से बढ़कर अब 12 हजार से ज्यादा हो गई हैं, जिससे आम लोगों और खासकर उन पर्यटकों पर गंभीर असर पड़ रहा है, जो हवाई यात्रा करना चाहते थे.
उन्होने कहा कि इस परेशानी को और बढ़ाते हुए, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान और बारिश की भविष्यवाणी की है और कहा है कि जम्मू क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की संभावना भी ज्यादा है.
ज्यादा बारिश होने पर भूस्खलन
कश्मीर मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद ने कहा कि मिट्टी पहले से ही पानी से संतृप्त है और ज्यादा बारिश होने पर भूस्खलन आसानी से हो सकता है. इसलिए हमने पहले ही चेतावनी जारी कर दी है और लोगों से जरूरी सावधानी बरतने को कहा है, खासकर पहाड़ी इलाकों और जलाशयों व नदियों के पास रहने वालों से.