Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने नरवाल में हुए विस्फोटों की कड़ी निंदा की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उपराज्यपाल को विस्फोट और जांच की स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार लोगों की पहचान और कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. उपराज्यपाल ने घायलों के प्रति संवेदना जताते हुए 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया.


उपराज्यपाल बोले घायलों का होगा बेहतरीन इलाज


मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रशासन घायलों का सर्वोत्तम संभव इलाज सुनिश्चित करेगा और परिवारों को हर संभव मदद देगा. शनिवार सुबह जम्मू के नरवाल इलाके में सीरियल ब्लास्ट की घटना में कुल 9 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का सरकारी अस्पताल जम्मू में इलाज किया जा रहा है. सेना और सुरक्षा प्रभाव विश्लेषण (SIA) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारी नरवाल में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इलाके की घेराबंदी कर जांच की जा रही है.


20 मिनट-20 मिनट के अंतराल पर हुए दो विस्फोट


ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में 20 मिनट-20 मिनट के अंतराल पर दो विस्फोट हुए. पहला धमाका करीब 11:00 बजे हुआ. 15 से 20 मिनट बाद ठीक दूसरा विस्फोट हुआ. बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया हुआ था. आशंका जताई गई थी कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) भी जारी है. पदयात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा. ऐसे में अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.


Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्री वाहन के गहरी खाई में गिरने से 5 की मौत, 15 घायल