Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से भूस्खलन भी अब तबाही मचाने लगा है. ताजा मामला रियासी जिले से सामने आया है. जहां माहौर सब डिवीजन के चसाना गांव में भूस्खलन की घटना हुई है. भूस्खलन से एक मकान ढह गया जिसके अंदर सो रहे 2 महीने के बच्चे समेत उसकी मां और अन्य दो बच्चों की मौत हो गई. रियासी उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने घटना को लेकर जानकारी दी है.


मकान गिरने से 3 की मौत, 2 घायल
जम्मू-कश्मीर में 3 तीनों से बारिश और बर्फबारी का कहर जारी है. जिसकी वजह से प्रदेश में जगह-जगह से लैंडस्लाइड और एवलांच की घटनाएं सामने आ रही है. चसाना गांव में भूस्खलन से मकान गिर गया जिससे एक महिला और उसके 3 बच्चों की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल भी बताए जा रहे है.  


जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग दूसरे दिन भी बंद
वहीं जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है. रामबन जिले के ढालवास इलाके में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन भी बंद है. भूस्खलन की वजह से सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. 


देश के अन्य राज्यों में भी आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज हरियाणा के 46 शहरों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 60 से 70 किलोमीटर की स्पीड़ से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर-रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाने के साथ-साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू कश्मीर के अलावा लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भी भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार, किसे कहां से मिला टिकट?