Jammu Kashmir News: कश्मीर (Kashmir) के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ, जिससे लोगों को भीषण ठंड से थोड़ी राहत मिली. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछले दिन के न्यूनतम तापमान से थोड़ा अधिक है. शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था.


अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री नीचे और उत्तरी कश्मीर के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, कोकेरनाग में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


चिल्लाई कलां का दौरा जारी
कश्मीर में वर्तमान में 40 दिनों की भयंकर सर्दी 'चिल्लई-कलां' जारी है. इन दिनों क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है, जिससे जलाशयों के साथ-साथ पाइप में भी पानी जम जाता है. इस अवधि के दौरान बर्फबारी की संभावना अधिक होती है. कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है और दिसंबर में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. जबकि जनवरी के पहले 20 दिनों में घाटी के ज्यादातर हिस्सों में कोई बारिश नहीं हुई है.


दिन सामान्य से अधिक गर्म
शुष्क और बड़े पैमाने पर बर्फ रहित सर्दी के परिणामस्वरूप रातें ठंडी हो गईं और दिन सामान्य से अधिक गर्म हो गए. पूरे कश्मीर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 4.7 से सात डिग्री अधिक दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से ऊपर है. 'चिल्लई-कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा. उसके बाद 20 दिन की 'चिल्लई-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन की 'चिल्लई-बच्चा' की अवधि चलेगी और ठंड की स्थिति जारी रहेगी.


ऊपरी इलाकों में होगी बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सप्ताह घाटी में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, जिससे लंबे समय से जारी शुष्क दौर खत्म हो जाएगा. उसने यह भी कहा कि 24 जनवरी तक शुष्क मौसम जारी रहने की संभावना है, 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम कार्यालय ने जानकारी दी कि 26-28 जनवरी तक, जम्मू-कश्मीर में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है, जबकि 29-31 जनवरी तक, कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.


ये भी पढ़ें- क्या इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में हो रही है देरी? फारूक अब्दुल्ला बोले- 'सभी के अपने-अपने...'