Samba News: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कई अग्रिम गांवों में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एसपी (संचालक-सांबा) जीआर भारद्वाज ने कहा कि तलाशी अभियान का उद्देश्य किसी भूमिगत सुरंग को तलाश करना था. साथ ही सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन के बारे में लोगों को जागरूक करना था.


यह तलाशी अभियान हाल ही में जम्मू के सिधरा बाईपास इलाके में हुई मुठभेड़ के मद्देनजर चलाया गया. उस मुठभेड़ में कश्मीर जा रहे एक ट्रक में सवार चार आतंकवादी मारे गए थे. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की थी और वे घाटी की ओर जा रहे थे.


पुलिस, सीआरपीएफ और बीएसएफ के संयुक्त अभियान का नेतृत्व कर रहे भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि हाल की मुठभेड़ के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान जारी है.


चार आतंकियों को ढेर किया गया था


बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले पूरी तरह से अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत सड़कों पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं और वाहनों की सख्त चेकिंग चल रही है. इसी दौरान सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिधरा इलाके में भारी संख्या में गोला-बारूद लेकर चल रहे चार आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. इस बड़े एनकाउंटर के कुछ ही घंटे बाद दिल्ली में भी हलचल शुरू हो गई और गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर मुद्दे पर अहम बैठक की अध्यक्षता की.


इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी देते हुए सेना के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए. मारे गए आतंकवादियों के पास से सात एके राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया. पाकिस्तान से घुसपैठ के बाद आतंकवादी एक ट्रक में सवार हो कश्मीर की तरफ जा रहे थे.


Jammu Kashmir Terrorists: ट्रक में गोला-बारूद लादकर कश्मीर दहलाने चले थे आतंकी, बड़ी साजिश नाकाम होने के बाद दिल्ली में हुई अहम बैठक