Mehbooba Mufti Attacks on BJP: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है. महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आने वाले समय में बीजेपी संविधान और धर्मनिरपेक्षता की नींव को भी खत्म कर देगी, जिस पर यह देश खड़ा है. वे भारत को एक धार्मिक देश बना देंगे. तिरंगे को बदल देंगे, जिसे आप गर्व से फहरा रहे हैं और भगवा झंडा लाएंगे. उन्होंने आग कहा कि वे इस देश का झंडा वैसे ही बदल देंगे जैसे उन्होंने जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीन लिया.


महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हमने कसम खाई है कि हमें अपना झंडा और संविधान वापस मिलेगा. हम उन्हें कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए भी मजबूर करेंगे, जिसके लिए लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया." इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक डिस्प्ले पिक्चर लगाई, जिसमें उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने राष्ट्र ध्वज  के साथ अब अमान्य हो चुका जम्मू-कश्मीर का झंडा दिख रहा है.



ये भी पढ़ें- Jammu Agniveer Bharti 2022: जम्मू में आज शुरू होगा सेना में भर्ती के लिए पंजीकरण, इस वेबसाइट से करें अप्लाई


महबूबा मुफ्ती ने किया था ये ट्वीट


साथ ही महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया था, ''मैंने अपनी डीपी बदल डाली, क्योंकि झंडा खुशी और गर्व का प्रतीक है. हमारे राज्य के ध्वज को भारतीय ध्वज से जोड़ा गया था, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता. इस जुड़ाव को खत्म करके इसे छीन लिया गया. आपने भले ही हमसे हमारा झंडा छीन लिया हो, लेकिन इसे हमारी सामूहिक चेतना से नहीं मिटाया जा सकता.


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Job Alert: जम्मू-कश्मीर में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, आज से करें अप्लाई