Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीट बन गई है. वहीं यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के लोकसभा लड़ने से इनकार के बाद नेशनल कॉनफ्रेंस पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, इस बात में कोई हैरानी नहीं है कि गुलाम नबी आजाद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से इस बात का अंदाजा था कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी की उम्मीदवार ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से पर्चा भरा जरूर है लेकिन देखना होगा कि उन्हें पब्लिक सपोर्ट करती है या नहीं.
गुलाम नबी की जगह सलीम परे लड़ेंगे चुनावबता दें कि गुलाम नबी आजाद ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं अब इस सीट से उनकी जगह डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से एडवोकेट मोहम्मद सलीम परे चुनाव लड़ेंगे.
NC से मियां अल्ताफ मैदान मेंवहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से अनंतनाग-राजौरी सीट से मियां अल्ताफ चुनावी मैदान में हैं. गुरुवार को मियां अल्ताफ ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उमर अब्दुल्ला ने दावा किया है कि अनंतनाग-राजौरी से मियां अल्ताफ की ही जीत होगी.
महबूबा मुफ्ती ने भी यहीं से भरा पर्चाबता दें कि इसी अनंतनाग-राजौरी सीट से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी चुनाव लड़ रही हैं. महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद यहां पर चुनाव बेहद दिलचस्प होने की संभावना है. सात मई को होने वाले मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की शुक्रवार को आखिरी तारीख है
ये भी पढ़ें
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम