Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में शनिवार को सुरक्षाबलों (security forces) के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (Terrorist) मारा गया.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शोपियां में जैनापुरा (jainpura) इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना (intelligence information) मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाशी अभियान चलाया.


चलाया जा रहा है तलाशी अभियान
अधिकारी ने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. अभी मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हुई है और न ही यह पता चला है कि वह किस समूह से जुड़ा हुआ था. दरअसल दो दिन पहले शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.


किया गया पांच आरोपियों को गिरफ्तार
आपको बता दें कि एनआईए ने मिली सूचना के आधार पर बुधवार को जम्मू कश्मीर के कई स्थानों पर छापेमारी की थी. जहां पर एजेंसी को आईईडी बरामद हुआ था. इसके अलावा एनआईए को यह पता चला था कि लश्कर-ए-तैयबा द्वारा युवाओं को भटकाकर अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है. एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी की कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिलकर की गई. उन्होंने बताया कि दो मामलों में संदिग्धों के ठिकानों से आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए. साथ ही कहा कि पिछले साल 27 जून को जम्मू के भटिंडा इलाके से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) की बरामदगी के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें-


Kashmir Encounter: शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारा गया 1 आतंकी, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी


Northern Railway Update: इस महीने यूपी, पंजाब से लेकर जम्मू कश्मीर तक रेल यात्रा रहेगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द