जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश साझा करते हुए पीएम मोदी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की.
उमर अब्दुल्ला ने अपने संदेश में लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं . मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई. ईश्वर करे कि वे उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु हों तथा राष्ट्र एवं सभी नागरिकों की सेवा करते रहें."
मनोज सिन्हा और बीजेपी नेताओं ने भी दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बीजेपी नेताओं ने हजारों शुभचिंतकों के साथ शुभकामनाएं दीं.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हार्दिक जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में, राष्ट्र हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हासिल कर रहा है. जनकल्याण के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है."
सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और कश्मीर बीजेपी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. पार्टी का कहना है कि मोदी का जीवन सेवा और जनकल्याण को समर्पित है, इसलिए इस दिन को उसी भाव से मनाया जाएगा.
सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यभर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. इनमें 17 सितंबर को बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण और सरकारी योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम शामिल किए गए हैं.
सेवा पखवाड़ा अभियान में जिला स्तर पर प्रशासन की भी भागीदारी होगी. स्कूल शिक्षा विभाग को स्कूल सौंदर्यीकरण अभियान और स्वैच्छिक अतिरिक्त कक्षाओं जैसी पहल करने की जिम्मेदारी दी गई है.