माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी आई है. 26 अगस्त को लैंडस्लाइड के बाद बंद हुई वैष्णो देवी यात्रा बुधवार (17 सितंबर) से शुरू होगी. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने एक्स पोस्ट में मंगलवार (16 सितंबर) को इसकी जानकारी दी. श्राइन बोर्ड ने भक्तों से अपील की कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के जरिए अपडेट रहें. लैंडस्लाइड में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हो गए थे. 14 सितंबर को फिर से यात्रा शुरू करने की घोषणा की गई थी लेकिन मौसम अनुकूल नहीं होने की वजह से फैसले को टालना पड़ा. अब 22 दिनों बाद फिर से श्रद्धालु माता के दर्शन कर पाएंगे.
तीर्थयात्रियों के प्रदर्शन के दो दिन बाद फैसला
श्राइन बोर्ड ये फैसला ऐसा वक्त में लिया है जब दो दिन पहले (14 सितंबर) तीर्थयात्रियों ने कटरा आधार शिविर में प्रदर्शन किया. पुलिस ने सुरक्षा घेरा तोड़ने और तीर्थस्थल बोर्ड के निर्देशों का उल्लंघन कर यात्रा पर जाने के उनके प्रयास को विफल कर दिया था.
14 सितंबर को महिलाओं सहित कुछ श्रद्धालु कटरा के बाणगंगा दर्शनी द्वार पर एकत्र हुए. यहां से यात्रा की शुरुआत होती है. उन्होंने ‘जय माता दी’ के नारे लगाए और पहाड़ी पर स्थित मंदिर में दर्शन करने के लिए आगे बढ़ने की कोशिश की. कई घंटे तक लोगों के बार-बार प्रयास करने के बावजूद बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया.
2025 में कितने लोगों ने की यात्रा?
श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 2025 में 52 लाख 48 हजार 862 लोग यात्रा कर चुके हैं. इनमें हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वालों की संख्या 2 लाख 34 हजार 994 है.
पवित्र गुफा में ये चीजें ले जाने पर पाबंदी
वैष्णो देवी की पवित्र गुफा में अंदर श्रद्धालु मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक चीजें, पर्स या हैंडबैग और बेल्ट या चमड़े की कोई वस्तु नहीं ले सकते. गुफा के अंदर इन चीजों के ले जाने पर पाबंदी है.