Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां बिना ड्राइवर के जम्मू के कठुआ से चलकर करीब 70 किलोमीटर दूरी तय कर भारतीय रेलवे की मालगाड़ी पंजाब के होशियारपुर के दसूहा के ऊंची बस्सी तक पहुंच गई. जहां किसी तरह से इस ट्रेन को रोका गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ लोगों ने रेलवे पर सवाल खड़े किए तो कुछ का कहना है कि ये कैसा विकास है.


‘सोशल मीडिया यूजर ने उठाई ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग’
वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह एक चिंताजनक घटना है जो रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की आवश्यकता पर सवाल उठाती है. एक अन्य यूजर ने ड्राइवर को सस्पेंड करने की मांग की. वहीं एक यूजर ने लिखा अत्यंत चिंताजनक. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के एक्स अकाउंट से भी एक पोस्ट की गई है जिसमें लिखा है- रेलवे का हाल देखिए, जम्मू में बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी. रेलवे विभाग में हड़कंप मचा. 70 से 80 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है ट्रेन. 



मामले को लेकर जांच शुरू
मामले को लेकर जम्मू के डिवीजनल ट्रैफिक मैनेजर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं फिलहाल इस घटना में कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है. 



 


पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ऐसा ही एक मामला साल 2020 में झारखंड से सामने आया था. एक मालगाड़ी बरसुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. इस दौरान ट्रेन अचानक रोल होना शुरू हुई. इसके बाद ट्रेन ट्रेन पीछे की तरफ चलते हुए बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ने लगी और 100 की रफ्तार पर दौड़ने लगी.


यह भी पढ़ें: Ideas of India: अनुच्छेद 370 पर एबीपी लाइव से उमर अब्दुल्ला बोले, 'हमें उम्मीद नहीं थी कि...'