Ideas of India Summit 2024: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला शनिवार (24 फरवरी) को आइडिया ऑफ इंडिया कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने एबीपी लाइव के खास कार्यक्रम 'आइडिया ऑफ इंडिया' में 2019 के हाउस अरेस्ट का भी जिक्र किया. उमर अब्दुल्ला से पूछा गया कि क्या आपको उम्मीद थी कि इस तरह से अनुच्छेद 370 हटाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि नहीं. जुलाई खत्म हो रहा था और अगस्त की शुरुआत हो रही थी. अफवाहें चारों तरफ फैल रही थी. संवैधानिक पद पर जम्मू-कश्मीर में बैठे लोगों ने ये आश्वस्त किया कि चिंता की बात नहीं है. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर के संवैधानिक स्टेटस पर कोई थ्रेट नहीं है. उन्होंने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के तब के राज्यपाल (सत्यपाल मलिक) जो आज कल अन्य कारणों से चर्चा में हैं उन्होंने कहा कि आप लोग लोगों को डरा रहे हो, चिंता की बात नहीं है. जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है.''


आइडिया ऑफ इंडिया में क्या बोले उमर अब्दुल्ला?


नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में मैं छह साल तक मुख्यमंत्री रहा हूं. मैं जानता था कि जम्मू-कश्मीर के एक वर्ग के लिए मेरी राजनीति कभी स्वीकार्य नहीं होगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरफ रहूंगा. धारा 370 जम्मू-कश्मीर के सभी मुद्दों का कारण नहीं है. ऐसा माना जाता था कि आतंकवाद अनुच्छेद 370 का परिणाम है लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर अब अपेक्षाकृत शांत है. पर्यटन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार यहां आने वाले सभी लोगों को पर्यटक मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार ये दिखाना चाह रही है कि देखो- 370 हटा तो हमने पर्यटकों की संख्या को 15 लाख से 1 करोड़ 20 लाख तक पहुंचा दिया. 


ये भी पढ़ें:


Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन से दो की मौत, हिमाचल में बर्फबारी के कारण यातायात बाधित