Jammu Kashmir Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी का अगला लक्ष्य पंजाब हो सकता है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने इशारों-इशारों में बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार से पंजाब की जनता त्रस्त है. तरुण चुघ जम्मू में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने चुनावी वादे अभी तक पूरे नहीं किए. इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के युवराज और युवरानी को उत्तरदायित्व का बोध नहीं है. दोनों इंडिया गठबंधन के लिए भी बोझ हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है और ना विजन है. उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन को जनता ने नकार दिया है. कांग्रेस की दिल्ली में लगातार हार हो रही है. दिल्ली का असर पंजाब समेत पूरे देश में होगा." तरुण चुघ ने दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव के बाद जनता इंडिया गठबंधन की हकीकत को समझ चुकी है.
इंडिया गठबंधन परिवारवादी- तरुण चुघ
इंडिया गठबंधन में शामिल नेता केवल सत्ता के लिए लड़ने वाले परिवारवादी लोग हैं. उन्होंने कहा, "इंडिया गठबंधन की बिहार और पंजाब में उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है." पंजाब की जनता इस समय आपदा पार्टी की सरकार से दुखी है. भगवंत मान सरकार जनता से किए वादे को पूरा नहीं कर सकी है."
पंजाब में कानून-व्यवस्था का उठाया मुद्दा
उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. बता दें कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में बीजेपी की धमाकेदार वापसी हुई है. चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. बीजेपी सत्तारूढ आम आदमी पार्टी को हराकर सत्ता की दहलीज पर पहुंच गई. बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत का परचम लहराया. वहीं, आम आमदी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई. दिल्ली में मिले जनादेश से बीजेपी उत्साहित है.
ये भी पढ़ें-
Jammu: कानून-व्यवस्था को लेकर जम्मू जोन के आईजीपी ने की बैठक, खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने पर जोर