Jammu and Kashmir Sub Inspector Recruitment 2021: जम्मू-कश्मीर सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 800 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां जम्मू और कश्मीर सरकार के यूटी कैडर के लिए हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कैंडिडेट्स के सेलेक्शन से लेकर उनकी पोस्टिंग तक सब जम्मू-कश्मीर सरकार के नियमों के अधीन होगा. इन पदों के लिए केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिनके पास जम्मू-कश्मीर का स्थायी निवास प्रमाण-पत्र हो.


आवेदन के समय कैंडिडेट के पास वहां की अथॉरिटी द्वारा दिया जाने वाला डोमिसाइल सर्टिफिकेट जरूर होना चाहिए. अगर सर्टिफिकेट ना हो तो संबंधित अधिकारी से सर्टिफिकेट बनवा लें उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें.


ऑनलाइन करना होगा अप्लाई 
जम्मू और कश्मीर पुलिस के 800 एसआई पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकता है. इसके लिए कैंडिडेट को जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जम्मू कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर कैंडिडेट फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेकेएसएसबी के ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल का एड्रेस है – ssbjk.org.in यहां देखें विस्तार से


कैंडिडेट इस बात का भी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी और माध्यम से किए गए आवेदनों को अस्वीकार कर दिया जाएगा.


अंतिम तारीख 
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जम्मू एंड कश्मीर पुलिस में एसआई पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट प्रक्रिया काफी दिनों से चल रही है. इन पदों पर आवेदन 10 नवंबर 2021 से आरंभ हो गए थे. और इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि अंतिम तारीख निकट है इसलिए और देर न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.


अन्य जानकारियां 


जेएंडके पुलिस एसआई पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो सामान्य कैटेगरी और ओबीसी कैंडिडेट को आवेदन के लिए ₹550 शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में ₹400 देने होंगे. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


PPSC Recruitment 2021: पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने Inspector के 320 पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख के पहले करें आवेदन 


BFUHS Recruitment 2021: पंजाब में स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल के एक हजार से ऊपर पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई