Omicron: कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के डर के बीच, जम्मू और कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों के लिए कठोर स्क्रीनिंग और कोविड -19 आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए.


अधिकारियों के मुताबिक नए निर्देश में कहा गया है कि ‘एट रिस्क'  वाले देशों से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटाइन रहना होगा, भले ही उनका टेस्ट निगेटिव ही क्यों ना हो. बता दें कि हाईली म्यूटेड ओमिक्रोन वैरिएंट की पृष्ठभूमि में स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित मुख्य सचिव एके मेहता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया था.


कोविड -19 की ज्यादातर गाइडलाइन्स को बरकरार रखा जाएगा


नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि कोविड -19 की ज्यादातर गाइडलाइन्स को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें रोज कोरोनावायरस मामलों में असमान प्रवृत्ति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाना शामिल है. जम्मू-वहीं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय आगमन के संबंध में राज्य कार्यकारी समिति (SEC) द्वारा अतिरिक्त उपाय भी जारी किए गए हैं.


आदेश में ये कहा गया है


आदेश में कहा गया है, "श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए कोविड-19 आरटी-पीसीआर टेस्ट की सख्त जांच और संचालन अनिवार्य किया जाएगा. " इसमें आगे कहा गया है कि जो भी कोविड -19 पॉजिटिव पाया जाएगा, उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन से गुजरना होगा और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज कराना होगा. वही पॉजिटिव मामलों के सैंपन फौरन डेजिग्नेटेड INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSL) को भेजे जाएंगे. आदेश में ये भी कहा गया है कि पॉजिटिव टेस्ट वाले यात्रियों के संपर्कों की बारीकी से निगरानी और परीक्षण किया जाएगा.


निगेटिव टेस्ट के बाद भी सात दिन रहना होगा होम क्वारंटाइन


आदेश में डेजिग्नेटेड सर्विलांस अधिकारियों (DSO) को जीनोमिक विश्लेषण के परिणामों में तेजी लाने के लिए अपने नामित और टैग किए गए आईएनएसएसीओजी (INSACOG) जीनोम सीक्वेंसिंग लेबोरेटरीज (IGSL)  के साथ घनिष्ठ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. आदेश में ये भी कहा गया है कि 'एट-रिस्क' देशों के लोग के निगेटिव टेस्ट के बाद भी  उन्हें सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा.


ये भी पढ़ें


RSMSSB Recruitment 2021: RSMSSB ने Motor Vehicle SI के पद पर निकाली भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Bihar Weather and Pollution Today: आज आसमान में मंडराएंगे बादल, कोहरे और प्रदूषण की चपेट में सभी शहर