Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में पंजाब के दो मजदूरों की हत्या में शामिल आतंकवादी आदिल मंजूर (Adil Manzoor) को गिरफ्तार कर लिया गया है. जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया  कि आरोपी आदिल पाकिस्तान के हैंडलर्स के संपर्क में था. उसे श्रीनगर के जलदागर से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब श्रीनगर मजदूरी करने आए अमृतपाल सिंह और रोहित मस्सी की 7 फरवरी को हत्या कर दी गई थी. 


आईजी विधि कुमार बिर्डी ने बताया कि पुलिस ने केस सॉल्व कर दिया है और मुख्य संदिग्ध मुख्य दोषी पाया गया है जिसने 7 फरवरी को हमला किया था. मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी. हैंडलर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और अगर हैंडलर स्थानीय है तो जम्मू-कश्मीर में उसके परिवार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इंस्पेक्टर मसरूर पर हमले के मामला एनआईए को हैंडओवर कर दिया गया है. श्रीनगर में केवल एक आतंकी मोमिन अहमद एक्टिव है जम्मू-कश्मीर में 25 स्थानीय और 25-30 विदेशी आतंकी मौजूद हैं और अधिकांश ऊपरी इलाके में रह रहे हैं. 


अमृतसर से श्रीनगर लौटते वक्त मारी गई थी गोली
7 फरवरी को अमृतपाल सिंह को गोली मार दी गई थी जिसकी मौके पर मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य व्यक्ति रोहित मस्सी को एमएमएचएस अस्पताल ले जाया गया था और फिर एसकेआईएमएस रेफर किया गा था. हालांकि रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दोनों अमृतसर के रहने वाले थे. दोनों अमृतसर से श्रीनगर लौटकर अपने घर जा रहे थे. श्रीनगर पुलिस ने फील्ड का निरीक्षण करने के बाद कुछ संदिग्धों पर नजर रखी और फिर जांच के दौरान मिले सबूत के आधार पर मुख्य आरोपी आदिल मंजूर लांगू को गिरफ्तार किया. 


पाकिस्तान से बैठा शख्स दे रहा था निर्देश
आदिल मंजूर ने पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पाकिस्तान में बैठे उसके हैंडलर ने उसे कट्टरपंथी बनाया था और उसे आतंकी हमले के लिए प्रेरित किया था. इस षडयंत्र के तहत हैंडलर ने ही उसे हथियार मुहैया कराया था. इसके बाद आदिल ने शैला कदल इलाके में पंजाब के दो मजदूरों पर हमला किया था. हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी. इसके बाद जांच के लिए डीआईजी ने दक्षिण जम्मू-कश्मीर के एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: घाटी में गए थे मजदूरी करने, दहशतगर्दों ने ले ली जान, अमृतसर के 2 परिवारों पर टूटा कहर