Jammu and Kashmir Weather News: मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जम्मू-कश्मीर के लिए नवंबर के पहले सप्ताह के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा है कि बर्फबारी (Snowfall) और कम तापमान (Temperature) के कारण नवंबर के पहले सप्ताह के दौरान मुख्य रूप से जोजिला, मुगल रोड, सदानाटोप पर घाटी के ऊंचे इलाकों में सड़क परिवहन बाधित हो सकता है. "आज की परिस्थितियों के अनुसार, नवंबर के पूरे 1 सप्ताह (1-6 नवंबर) के लिए आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और जम्मू-कश्मीर के मध्य और उच्च इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की संभावना है.


तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, इस अवधि के दौरान दिन के तापमान में भारी गिरावट आएगी और दिन ठंडे रहेंगे. संभावित प्रभावों के बारे में उन्होंने कहा, "बर्फबारी और कम तापमान से मुख्य रूप से जोजिला, मुघा रोड, सादनाह टॉप आदि में सतही परिवहन में अस्थायी व्यवधान हो सकता है."


किसानों को दी ये सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को भी सलाह दी है कि अपनी कृषि उपज फल आदि की कटाई कर लें ताकि बर्फबारी और कम तापमान से नुकसान न हो. बर्फबारी से पहले ही तापमान में गिरावट आना शुरू हो गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछली रात से दो डिग्री काम था. वर्ष के इस समय के दौरान यह श्रीनगर के लिए सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम था.


पहले ही हो चुकी है बर्फबारी
पहलगाम में पारा पिछली रात शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड हुआ और यह पूरी घाटी में सबसे ठंडी जगह बन गया. कश्मीर घाटी में दिवाली से पहले ही बर्फबारी हो चुकी है जिसके चलते तापमान में पहले ही भारी गिरावट आयी है. 21 अक्टूबर को कश्मीर के सभी पहाड़ी इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी हुयी जिसके बाद नवंबर में भी मौसम के और ज्यादा ठंडा होने की संभावना बढ़ गयी है.


आजादी के बाद इस गांव में पहली बार मनाई गई दिवाली, स्थानीयों और सेना के जवानों ने जलाये दिये