Omar Abdullah On Waqf Bill: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस बिल से ऐसा लगता है कि एक ही मजहब को निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ''हर मजहब का एक चैरिटेबल विंग होता है. हमारे यहां खैरात, वक्फ के जरिए होता है. ऐसा लगता है कि केवल हमारे खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है. वक्फ को इस तरह निशाना बनाना, अफसोस की बात है. बेहतर होता कि ये नहीं हो. हम कभी इस बिल का हिमायत नहीं कर सकते हैं. हमारे सांसद इस बिल का विरोध करेंगे.'' लोकसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो सांसद हैं. 

लोकसभा में कल पेश होगा बिल

वक्फ संशोधन विधेयक विचार और पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को लाया जाएगा. इस दौरान हंगामा होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं.  

पिछले साल विधेयक पेश करते समय सरकार ने इसे दोनों सदनों की एक संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव किया था. समिति की तरफ से रिपोर्ट दिए जाने के बाद, उसकी सिफारिश के आधार पर कैबिनेट ने मूल विधेयक में कुछ बदलावों को मंजूरी दी थी. 

बीजेपी-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

बिल को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सभी से उपस्थित रहने के लिए कहा है. संख्याबल के आधार पर माना जा रहा है कि भारी हंगामे के बीच इसे सदन की मंजूरी मिल जाएगी.

कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय आवंटित करने की मांग की जबकि सरकार ने कम समय रखने पर जोर दिया ताकि अन्य विधायी कामकाज निपटाया जा सके. इस मुद्दे पर बीएसी बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई और विपक्षी दलों के नेता बैठक छोड़कर बाहर आ गए.