जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारतीय सेना के जवानों ने आतंकवादियों से इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

घुसपैठ का यह प्रयास ऐसे समय में हुआ है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले महीने हुई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद हुई मौतों और तबाही का आकलन करने के लिए शीतकालीन राजधानी जम्मू के दौरे पर आए थे.

बालाकोट इलाके में सेना ने घुसपैठ रोकी

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि तड़के करीब साढ़े पांच बजे बालाकोट के सामान्य इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल भांपकर सतर्क हुए व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने घुसपैठ के प्रयास को रोकने के लिए तत्काल गोलीबारी शुरू कर दी.’’

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करके क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए सैनिकों की पुनः तैनाती और निर्धारित की गई है. सैनिक अपने-अपने क्षेत्रों में उच्च सतर्कता बनाए हुए हैं.

सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी

एक अधिकारी ने बताया कि जब सेना का तलाशी दल पूर्व में हुई मुठभेड़ वाले स्थल के करीब पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच फिर से भीषण गोलीबारी हो गई. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी.

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से देश में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हलचल को तड़के बालाकोट के डब्बी गांव के पास देखा गया, जिसके बाद पहली मुठभेड़ हुई.

आतंकियों के भागने पर सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी की

अधिकारी ने बताया कि भारी गोलीबारी का सामना करते हुए आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन अतिरिक्त बल भेजा गया और गहन तलाशी के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई.