Loktantra Bachao Rally In Delhil: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली आयोजित हुई. इस रैली को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला.


उन्होंने कहा "बीजेपी अपने परिवार वालों को नहीं देखती है. सरकार ने 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था वो नहीं दी. इन्होंने नौजवानों को दंगाई बना दिया. ईडी के जरिए वसूली की जा रही है. आज हमें संविधान को बचाना है. जो संविधान का उल्लंधन करेगा वो देशद्रोही है." 


महबूबा मुफ्ती ने कहा, "आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है. ना कोई वकील, ना कोई दलील, ना कोई कार्रवाई और सीधे जेल. शायद 'कलयुग का अमृत काल' इसी को कहते है. कि आप बिना पूछे बिना कोई कार्रवाई किए हुए लोगों को जेल में डालते हो."


पीडीपी प्रमुख ने आगे कहा, "मैं उमर खालिद या मोहम्मद जुबैर के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं आपके चुने हुए प्रतिनिधियों के बारे में बात कर रही हूं. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है. कैसे उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर बिना किसी सबूत के जेल भेज देते है." 


उन्होंने ये भी कहा, "हमारे लिए ये कोई अचम्भे की बात नहीं है हमने जम्मू-कश्मीर में पिछले 5 साल से यहीं देखा है. मैं, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, तीनों पूर्व सीएम को नजरबंद कर दिया गया और देश को बताया गया कि ये हम देशहित में कर रह है." 


‘ईडी के जरिए वसूली की जा रही है’
मुफ्ती ने कहा, "जब आप संविधान और कानून का उल्लंघन करते है वो देशभक्ति नहीं देशद्राही होता है." बीजेपी पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "चंदा चोरी में इन्होंने जितना भ्रष्टाचार इन्होंने किया. हमारे देश में 75 सालों में इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ है. ईडी के जरिए वसूली की जा रही है. ये सबसे भ्रष्ट सरकार है." 


यह भी पढ़ें: Watch: जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में हाईवे पर भूस्खलन, पहाड़ों से आ गिरे बड़े-बड़े पत्थर, सड़क पर लगा लंबा जाम