Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की शुरुआत हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में स्नोफॉल से नजारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है. इसी से जुड़ा एक वीडियो केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जारी किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कश्मीर की वादियों में स्नोफॉल. इस वीडियो में एक ट्रेन स्नोफॉल के बीच से गुजरती हुई दिखाई दे रही है. उसके चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. 


6 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी


मौसम विभाग की तरफ से 6 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई. पुंछ, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा में 2,400 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मध्यम स्तर के हिमस्खलन संभावना जताई गई. इसके साथ ही डोडा और गांदरबल जिलों में 2800 और 3500 मीटर तक की ऊंचाई पर कम स्तर के हिमस्खलन का खतरा बताया. इस दौरान इन इलाकों के लोगों को एहतियात बरतने और हिमस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र की ओर से जाने से बचने की सलाह दी गई. 



भारी बर्फबारी और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना


जम्मू और कश्मीर में बुधवार को पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश की चेतावनी दी. श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 2.2, गुलमर्ग में माइनस 3.2 और पहलगाम में 0.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री नीचे और कारगिल में शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.9, कटरा में 8.7, बटोट में 3, भद्रवाह में 1.2 और बनिहाल में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू एवं कश्मीर में सर्दी से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Kashmir: कश्मीर घाटी में हिमपात ने लौटाई खुशी तो हिमस्खलन की सताने लगी चिंता, अलर्ट जारी