Kashmir: कश्मीर घाटी में हिमपात ने लौटाई खुशी तो हिमस्खलन की सताने लगी चिंता, अलर्ट जारी
जम्मू कश्मीर में हाल में हुए हिमपात के मद्देनजर छह जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है. (फाइल फोटो)
अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटे में पुंछ, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में 2,400 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मध्यम स्तर के हिमस्खलन की आशंका है. (फाइल फोटो)
अधिकारियों ने बताया कि अगले 24 घंटे में डोडा और गांदरबल जिलों में क्रमश: 2,800 और 3,500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर कम स्तर के हिमस्खलन का खतरा है. (फाइल फोटो)
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में रह रहे लोगों को एहतियात बरतने और हिमस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र की ओर से जाने से बचने की सलाह दी गई है. (फाइल फोटो)
जम्मू के माता वैष्णो देवी धाम में बुधवार को हिमपात हुआ है. जबकि कश्मीर के गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम पर्यटक रिजॉर्ट में हल्की से मध्य बर्फबारी हुई है.(फाइल फोटो)
कश्मीर में एकबार फिर जल के स्रोत जमन लग गए हैं. यहां तापमान भी काफी नीचे गिर चुका है.(फाइल फोटो)
बीते दिनों बर्फबारी और बारिश न होने से स्थानीय लोग परेशान थे. उन्हें फसलों के नुकसान की चिंता सताने लगी थी.(फाइल फोटो)