जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने नसीहत भरे लहजे में कहा कि राजनीतिक दलों को इस समय बयानबाजी से बचना चाहिए. हमारे दुश्मनों को फायदा उठाने का कोई मौका नहीं देना चाहिए. दरअसल, उनका ये बयान कांग्रेस की तरफ से शेयर किए गए 'गायब' वाले पोस्ट पर आया. जिसे बाद में विवाद के बाद हटा लिया गया.
'पहलगाम के हमले को पाकिस्तान की सेना ने...'
इंडिया टुडे ने जब उनसे सवाल किया कि पहलगाम आतंकी हमले में आप पाकिस्तान के रोल को किस तरह से देखते हैं, तो उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान आर्मी चीफ का बयान सुना था वो काफी घटिया बयान था. जिस तरह से वो बात कर रहे थे और धर्म को बांट रहे थे, हिंदू अलग हैं, मुस्लिम अगल हैं. मैंने कहा था कि ये साबित करता है कि पहलगाम के हमले को पाकिस्तान की सेना ने स्पॉन्सर किया."
'जैसा आर्मी चीफ ने कहा वैसा ही आतंकियों ने अंजाम दिया'
गुलाम नबी आजाद ने कहा, "जैसे पाकिस्तान के आर्मी चीफ (आसिम मुनीर) ने कहा वैसा ही आतंकियों की तरफ से अंजाम दिया गया. मैं कई अच्छे बुरे आर्मी चीफ देखे हैं लेकिन इन्हें मैं पाकिस्तान से सबसे बेकार से बेकार आर्मी चीफ मानता हूं."
'उनका दिमाग सही से काम नहीं कर रहा'
पूर्व सीएम ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ पर निशाना साधते हुए कहा, "वो क्या कहते हैं उसे हमें सीरियस नहीं लेना चाहिए. कहने का मतलब है कि उनका दिमाग सही से काम नहीं कर रहा है."
पाक आर्मी चीफ गायब?
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत के कड़े रुख के बाद से पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर 'गायब' हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि या तो वो देश छोड़कर भाग गए हैं या फिर किसी बंकर में जाकर छुप गए हैं. हालांकि इन दावों की पुष्टि नहीं की जा सकती.