दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद जांच तेज हो गई है. इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले दो युवकों आमिर और उमर के नाम सामने आने के बाद उनके परिवारों ने बड़ा बयान दिया है. दोनों के परिवार वालों ने दावा किया है कि जिस गाड़ी का इस्तेमाल धमाके में हुआ वो उनकी नहीं है. परिवार का दावा है कि उन्होंने कभी भी एचआर नंबर की कोई कार खरीदी ही नहीं थी.
परिवारों का कहना है कि उनके बच्चे निर्दोष हैं और कभी भी जम्मू-कश्मीर से बाहर नहीं गए. उमर के पिता ने बताया कि हमारे घर पर गाड़ी मौजूद है और वह वही पुरानी है. मीडिया में जो नंबर बताया जा रहा है, वह गलत है. इस बीच, जांच एजेंसियों ने इस केस में UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गाड़ी की जांच से सामने आए नए तथ्य
जांच एजेंसियों ने जब उस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर HR 26 की पड़ताल की, तो पता चला कि यह नंबर मोहम्मद सलमान नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड था. जब सलमान से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने यह गाड़ी ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी. जांच आगे बढ़ने पर पता चला कि यह गाड़ी बाद में पुलवामा के आमिर और उमर के नाम पर पहुंची. हालांकि, उमर के परिवार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है.
लाल किले के पास 3 घंटे पार्क रही थी गाड़ी
जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके से पहले यह गाड़ी सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी रही. शाम के समय जब लाल किला क्षेत्र में भीड़ बढ़ी, तब यह गाड़ी पार्किंग से निकली और कुछ ही देर बाद धमाका हुआ. फोरेंसिक टीम और एनएसजी (NSG) के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मौके पर पहुंच चुकी है.
जांच एजेंसियों की निगरानी तेज
एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहित कई एजेंसियां इस मामले की तह तक जाने में जुटी हैं. हर CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गाड़ी पार्किंग से किसने निकाली और विस्फोट कैसे हुआ.
जांच अधिकारी के अनुसार, यह मामला बेहद संवेदनशील है और हर सुराग की बारीकी से जांच की जा रही है. फिलहाल किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है.
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, जांच के नतीजे आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पुलवामा के युवकों का इस घटना से कोई वास्तविक संबंध है या वे किसी साजिश का हिस्सा बनाए गए हैं.
ये भी पढ़िए- Bihar Election 2025: मतदान सुरक्षित होगा या नहीं? दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा हाई, पढ़ें क्या है खास तैयारियां