Jammu Kashmir Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत से बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई भी उत्साहित है. जीत का परचम लहराने के बाद अब बीजेपी ने केंद्र शासित प्रदेश में सियासी हमला तेज कर दिया है. निशाने पर उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार है. मुख्य प्रवक्ता एडवोकेट सुनील सेठी ने श्रीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉफ्रेंस की सरकार घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है.

बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली का जनादेश मिल गया है. जनता से झूठे वादे करना सरकारों को भारी पड़ सकता है. सुनील सेठी ने कहा, "घोषणापत्र के वादों को पूरा करने में विफल रहने वाली सरकारों को आखिरकार जनता नकार देती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट उदाहरण हैं. वादे अधूरे रह जाने पर मतदाता विकल्प चुनने में संकोच नहीं करते हैं."

दिल्ली जीत के बाद बीेजपी ने दिखाए तेवर

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की राजनीति वास्तविक विकास के रास्ते से भटक गई है. लोगों का अधूरे वादों से मोहभंग हो रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये और वादे तोड़ने की आलोचना की. सेठी ने कहा, "एनसी ने लोगों के लिए मुफ्त बिजली और राशन जैसी सुविधाओं का वादा किया था. सरकार के गठन को चार महीने से ज्यादा का समय हो रहा है. अभी तक लोगों को मुफ्त बिजली और राशन की सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका है.

अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उमर अब्दुल्ला सरकार वादों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है. सरकार के पास लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को पूरा करने का कोई रोडमैप नहीं है." केंद्र शासित प्रदेश की संवैधानिक स्थिति के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में संविधान को अलग नहीं बनाया जाएगा." उन्होंने बीजेपी के विकास एजेंडे को जारी रखने और लोगों से की गई प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की बात दोहराई. 

ये भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग तेज, युवा राजपूत सभा ने दी चेतावनी