Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिए जाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. सोमवार को जम्मू में युवा राजपूत सभा ने तवी पुल पर प्रदर्शन किया. राजपूत सभा के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर निकले. तवी पुल पर पहुंचकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की. युवा राजपूत सभा ने राज्य का दर्जा बहाली के वादे को याद किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री कई अवसरों पर जम्मू कश्मीर को जल्द राज्य का दर्जा वापस मिलने का आश्वासन दे चुके हैं. ऐसे में देरी समझ नहीं आ रही है.

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि युवा राजपूत सभा किसी से खैरात नहीं मांग रही है बल्कि जम्मू कश्मीर के राजाओं द्वारा खरीदी गई रियासत का हक मांग रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि रियासत का हक नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. युवा राजपूत सभा के कार्यकर्ताओं ने महाराजा हरि सिंह की जय जयकार करते हुए तवी पुल को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने विधायकों के रवैये पर भी नाराजगी जताई.

जम्मू कश्मीर को कब मिलेगा राज्य का दर्जा?

उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो, तनख्वाह और पेंशन बढ़ोतरी की मांग के लिए सभी विधायक एकमत हो जाते हैं और राज्य का दर्जा बहाली जैसे मुद्दे पर चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की बात पर विधायक पार्टी लाइन का हवाला देते हैं.

युवा राजपूत सभा ने प्रदर्शन कर दी धमकी

युवा राजपूत सभा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में था. तवी पुल पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. अर्दसैनिक बलों की भी मौके पर मौजूदगी रही. बता दें कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाली की मांग लंबे समय से होती रही है. राजपूत सभा ने धमकी दी है कि मांग के जल्द पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-

जम्मू कश्मीर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, 3 पुलिसकर्मी घायल