Amarnath Yatra News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्री अमरनाथ साइन बोर्ड समेत सभी विभागों को यह हिदायत दी है कि वह अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले यात्रियों की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें. ये निर्देश जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव ने अमरनाथ यात्रा पर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में दिए.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने श्राइन बोर्ड समेत सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे इस साल वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें. मुख्य सचिव ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 14वीं उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश जारी किए.
व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में कोई जल्दबाजी न होबैठक में नागरिक प्रशासन और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी, पीडीडी, जल शक्ति, आरडीडी, एचएंडयूडीडी, बीआरओ, दूरसंचार समेत सभी विभागों से आगामी महीने में ही आवश्यक निविदा और अन्य अनुबंध संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने उनसे खरीद करने का आह्वान किया ताकि अपेक्षित व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में कोई जल्दबाजी न हो.
जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने का दिए निर्देशइस बैठक में मुख्य सचिव ने अनंतनाग और गांदरबल के डीएम को दोनों मार्गों पर आपदा संभावित क्षेत्रों की निशानदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया, ताकि ऐसे क्षेत्रों में टेंट समेत कोई भी उपयोगिताएं न लगाई जाएं. उन्होंने डीएमआरआरएंडआर विभाग को तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए एसओपी तैयार करने के संबंध में संबंधित जिला प्रशासन के साथ समन्वय करने का निर्देश दिए.
कार्य विंडो का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की दी सलाह उन्होंने संबंधित उपायुक्तों को सभी सेवा प्रदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए कहा ताकि प्रत्येक स्थान पर बनाई गई सुविधाएं श्रद्धालुओं और सुविधाकर्ताओं दोनों के लिए उपयुक्त और पर्याप्त हों. उन्होंने उन्हें समन्वय में काम करने और कार्य विंडो का कुशलतापूर्वक उपयोग करने की सलाह दी, ताकि इस साल जून तक हर सुविधा तैयार हो जाए.
नोडल अधिकारी नामित करने पर दिया जोर उन्होंने प्रत्येक विभाग और उपायुक्त से उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने तीर्थयात्रा के सुचारू संचालन के लिए किए जाने वाले प्रबंधों को अंतिम रूप देने के लिए प्रत्येक विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी नामित करने पर जोर दिया. मुख्य सचिव ने यात्रा के लिए आवश्यक कार्यों और खरीद को पूरा करने के लिए सभी विभागों की बजट आवश्यकताओं का भी जायजा लिया.
उन्होंने पीडीडी को जल शक्ति विभाग द्वारा एचटी/एलटी लाइनों और एंटी-फ्रीजिंग पाइपलाइन प्रणाली को अंडर-ग्राउंड करने का काम पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने ट्रैफिक प्लान बनाने पर भी जोर दिया ताकि ट्रैफिक जाम न हो और लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने पुलिस विभाग को यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में अपने कार्मिकों को तैनात करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: 'चुनावी वादों को पूरा करे सरकार वरना दिल्ली जैसा होगा हश्र', BJP का CM उमर अब्दुल्ला पर हमला