All Party Delegation News: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा और कड़ा बयान दिया है. ऑल पार्टी डेलिगेशन के साथ कुवैत पहुंचे गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भारत की एकता की सराहना करते हुए कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान झूठ और दुष्प्रचार फैलाता है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, "पाकिस्तान बहुत ज्यादा दुष्प्रचार करता है. यह उनकी आदत है. इसलिए, आज जो बैठकें हुईं, उनमें बहुत सारे सवाल-जवाब हुए. मुझे लगता है कि जो दुष्प्रचार वे सुनते थे, वह सब दूर हो गया है. इसलिए, यह वास्तव में एक अच्छा कार्यक्रम था."
संसद में हम भले ही लड़ते हैं, लेकिन देश के मामले में साथ- आजादउन्होंने कहा, “हमने उन्हें बताया कि भारत में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी मिल-जुलकर रहते हैं. हमारी राजनीति संसद में बहस करती है, लेकिन देशहित के मामलों में हम सब एकसाथ खड़े होते हैं, चाहे देश के भीतर हो या बाहर.” उन्होंने बताया कि कुवैत में करीब 10-12 लाख के करीब भारती मूल के लोग हैं, जो यहां 20 प्रतिशत आबादी है और उन्हें उनपर गर्व है, जो यहां काम करते हैं.
गुलाम नबी आजाद पहले भी कह चुके हैं कि पाकिस्तान धर्म के आधार पर बना था, लेकिन खुद को एकजुट नहीं रख सका. पूर्वी पाकिस्तान यानी बांग्लादेश उससे अलग हो गया. आज भी पाकिस्तान में अंदरूनी बंटवारा और अस्थिरता साफ नजर आती है. इसके उलट भारत ने सभी धर्मों और समुदायों को साथ लेकर एक मजबूत लोकतंत्र की मिसाल पेश की है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी आजाद ने साफ किया कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के आम नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि वहां मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ थी. हमारी सेना ने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे, सिर्फ आतंकी और उनके परिवारों को ही निशाना बनाया गया.