Excise Department Raid In Himachal: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) राज्य कर और आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. ऊना (Una) की एक्साइज टीम ने चांदी आभूषण के व्यापारी के घर से 4 करोड़ 64 लाख 42 हजार 227 रुपये के आभूषण पकड़ने में सफलता हासिल की है. यह आभूषण बिना बिल और दस्तावेजों के थे. इस मामले में विभाग ने जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 15 लाख 32 हजार 594 रुपये का जुर्माना वसूला है. आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. युनुस ने यह जानकारी दी है.

 

हिमाचल आबकारी विभाग के आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया कि एक अन्य मामले में विभाग की देहरा स्थित टीम ने भी बुधवार रात के वक्त चैकिंग के दौरान बिना बिल के सामान पर जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 10 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई करते हुए लगभग 250 बल्क लीटर शराब जब्त कर नष्ट की है. इस कार्रवाई के दौरान बीबीएन की टीम ने बरोटीवाला, कालूझंडा, कुल्हारीवाला और कुंझल क्षेत्र में छापेमारी की. इस छापेमारी में 115 बल्क लीटर शराब घर और करियाना दुकान से जब्त की गई. यह शराब चंडीगढ़ में बिक्री के लिए थी.

 

सिरमौर में 90 लीटर अवैध शराब बरामद
जिला सिरमौर की आबकारी टीम ने गांव जामनी घाट के निकट बोतलों और कैन में भरी लगभग 90 लीटर अवैध शराब पकड़ी, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इसी तरह टीम शिमला ने संदिग्ध करियाना की दुकान और ढाबों पर छापेमारी की. इसमें आबकारी अधिनियम की धारा- 39 के तहत मामला दर्ज करते हुए 22 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की. आयुक्त डॉ. युनुस ने बताया कि विभाग ने पिछले कुछ समय में ही 77 हजार बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट करने के साथ ही लगभग 230 मामले आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए हैं. 

 

टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
इस काम को अंजाम देने में विभाग की 26 टीमें दिन-रात कार्यरत हैं. आबकारी आयुक्त ने कहा कि इसके लिए चौबीस घंटे सक्रिय नियंत्रण कक्ष  की स्थापना की गई है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अवैध शराब और कर चोरी के मामले संज्ञान में आते ही टॉल-फ्री नम्बर 1800-180-8060 पर शिकायत करें. इसके साथ ही व्हाट्सएप  नंबर 9418331426 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है.