Truck Accident Shimla: जिला शिमला के छैला में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां फिल्मी अंदाज में सड़क पर दौड़ते ट्रक ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. शाम सात बजे हुए इस हादसे में पति-पत्नी की जान भी चली गई है. घटना में हुई मौत की पुष्टि इलाके के एसडीएम मुकेश शर्मा ने की है. जानकारी के मुताबिक, ट्राले की ब्रेक फेल होने की वजह से ट्राला अनियंत्रित होकर गाड़ियों से जा टकराया और इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. मृतकों के शव ठियोग अस्पताल पहुंचा जा चुके हैं. मृतक पति-पत्नी जुब्बल के रहने वाले थे.


हादसे में दो लोगों की गई जान
बता दें कि यह ट्राला नारकंडा से सेब लेकर जा रहा था. ट्राले के छैला के पास पहुंचने पर यह हादसा हुआ. ब्रेक फेल होने की वजह से ट्राला बेकाबू हो गया और हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसे में जान गंवाने वाले दंपति की पहचान मोहन सिंह नेगी और आशा नेगी के रूप में हुई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


मोबाइल फोन में वीडियो हुआ शूट
इस पूरी घटना का वीडियो भी मोबाइल फोन कैमरा में कैद हो गया. सड़क किनारे खड़े एक राहगीर ने इसे अपने मोबाइल फोन में शूट किया. वीडियो में एक पुलिस जवान भी खड़ा हुआ नजर आ रहा है. अनियंत्रित ट्राले की चपेट में कुल चार गाड़ियां आई. तीन गाड़ियों को ट्राले की चपेट में आने से आंशिक नुकसान हुआ है, जबकि चौथी गाड़ी तो ट्राले के नीचे ही दब गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि आसपास खड़े अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए यातायात को बहाल कर दिया है.


ये भी पढ़ें: 5. Himachal News: बेटी की जन्मदिन पर पिता ने दिया अनोखा तोहफा, खरीद डाली चांद पर जमीन