Municipal Corporation Shimla Election: नगर निगम शिमला के चुनाव का बिगुल बजने वाला है. चुनाव से पहले सरकार को खस्ताहाल पड़ी सड़कों की याद भी आ गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Government) ने शिमला शहर की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने विधानसभा परिसर में इस राशि की बकायदा घोषणा की. हालांकि उन्होंने इस राशि का चुनाव से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा (Harish Janartha) मामले को सदन में उठाना चाह रहे थे, लेकिन इससे पहले उन दोनों के बीच चर्चा हुई और समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी. उन्होंने कहा कि सीजन से मानसून से पहले सड़कों की टायरिंग का काम पूरा हो सकेगा.


सड़कों की टायरिंग में गुणवत्ता का रखा जाएगा ध्यान
शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई इस राशि से शिमला शहर की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में सड़कों पर टायरिंग करने का सबसे उपयुक्त समय है. शिमला में मानसून भी जल्दी आ जाता है. ऐसे में सड़कों की टायरिंग करने का ज्यादा समय नहीं मिल पाता. टायरिंग की गुणवत्ता के लिए यह बेहद जरूरी है कि उसे सही समय पर किया जाए. उन्होंने कहा कि वे मामले को सदन में लेकर जा रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री ने इससे पहले ही इसका समाधान कर दिया. विधायक हरीश जनारथा ने कहा कि शिमला शहर में होने वाली मेटलिंग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस काम को मॉनसून से पहले पूरा करने की कोशिश रहेगी.


नगर निगम शिमला चुनाव से पहले आई सड़कों की याद?
नगर निगम शिमला के चुनाव अप्रैल के अंत और मई के शुरुआत में संभावित है. हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह पहली अग्निपरीक्षा रहने वाली है. मुख्यमंत्री खुद भी नगर निगम शिमला में पार्षद रह चुके हैं. ऐसे में उनके सामने नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने की बड़ी चुनौती है. हालांकि प्रदेश में सरकार होने की वजह से कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है, लेकिन बावजूद इसके बीजेपी कांग्रेस की इस राह को मुश्किल बनाने के काम में जुट चुकी है.


ये भी पढ़ें: Mukesh Agnihotri Hospitalized: घर पर टहलते वक्त गिरे हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, सिर पर आई चोट, IGMC में भर्ती