शिमला में बीती रात के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के कोठमल गांव में तेंदुए ने एक पांच वर्षीय बच्चे पर घात लगाकर हमला किया. प्राप्त की गई जानकारी अनुसार रात के समय मोहम्मद सिकन्दर अपने पांच वर्षीय बेटे जिहान को अपनी गोद में लेकर पड़ोस से अपने घर की ओर आ रहा था, अचानक रास्ते में तेंदुआ बच्चे पर झपट पड़ा.

Continues below advertisement

मोहम्मद सिकन्दर ने अपने बच्चे को गोद में ही पकड़ा रखा और तेंदुए के मुंह से कड़ी मशक्कत के बाद छुड़वा लिया था. कुछ ही सेकंड के बाद तेंदुआ वहां से तुरंत भाग निकला. तेंदुए के हमले से पांच वर्षीय बच्चे जिहान को शरीर पर नाखुन तथा दांत के घाव पड़े हैं. जिहान के माता-पिता द्वारा जिहान को उसी समय प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल चौपाल से शिमला IGMC रेफर कर दिया गया है. इस समय जिहान IGMC शिमला में उपचाराधीन है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इस तरह की घटनाएं ग्राम पंचायत देवत क्षेत्र में सर्दियों के दिनों में भी हो चुकी थी. जिसकी जानकारी एवं सुचना प्रार्थी द्वारा एवं स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग चौपाल तथा चौपाल प्रशासन को भी दी गई थी. जिस पर वन विभाग द्वारा कुछ जगह पर तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए थे. लेकिन काफी समय से ऐसी वारदातें नहीं हुई थी.

Continues below advertisement

लेकिन इस घटना के बारे में स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को भी सुचित किया जा रहा है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सम्बंधित विभाग द्वारा कोई उचित कदम उठाया जाए.