Shimla Tourism: विश्वभर में हिमाचल प्रदेश की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. मौसम चाहे बर्फबारी (Snowfall) का हो या फिर गर्मियों का, पर्यटक यहां आना खूब पसंद करते हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की जीडीपी में भी पर्यटन कारोबार का करीब 7.6 फ़ीसदी हिस्सा है. प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार सीधे तौर पर पर्यटन के साथ जुड़ा हुआ है. हिमाचल प्रदेश में शिमला (Shimla), कुल्लू, मनाली, डलहौजी और लाहौल स्पीति जैसे पर्यटन स्थल यहां के आकर्षण का केंद्र हैं.


हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए आते हैं, लेकिन प्रदेश की राजधानी शिमला का पर्यटन कारोबार संकट में है. मुख्य रूप से इसका असर होटल इंडस्ट्री पर दिखाई दे रहा है. अमूमन जनवरी के दौरान शिमला में ऑक्युपेंसी 90 फीसदी तक रहती थी, लेकिन इस बार ऑक्युपेंसी सिर्फ 20 से 30 फीसदी रही. हालांकि जब बर्फबारी हुई, तो ऑक्युपेंसी 70 फ़ीसदी तक पहुंच गई. बावजूद इसके पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.


होटल में ठहरने से परहेज कर रहे पर्यटक!
शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि अमूमन जनवरी महीने में शिमला पर्यटकों से भरा रहता था, लेकिन इस बार सैलानियों ने शिमला से मुंह मोड़ लिया. जनवरी महीने में होटल के ऑक्युपेंसी 70 फीसदी तक रहती थी, लेकिन इस बार ऑक्युपेंसी सिर्फ 20 फीसदी ही रही. जनवरी में पर्यटन कारोबार बेहद ठंडा रहा. हालांकि जनवरी के आखिरी दिन हुई बर्फबारी के बाद कुछ हद तक पर्यटकों की संख्या बढ़ी, लेकिन बावजूद इसके पर्यटकों का शिमला से मुंह मोड़ना चिंता का विषय है.


शिमला में पहुंच रहा वन डे टूरिस्ट
शिमला घूमने के लिए पहुंचने वाले ज्यादातर पर्यटक वन डे टूरिस्ट के तौर पर ही यहां आ रहे हैं. पर्यटक पूरा दिन शिमला घूमते हैं और शाम होते ही वापस अपने घरों को लौट जाते हैं. इसकी एक बड़ी वजह परवाणु-शिमला फोरलेन नेशनल हाईवे की बेहतर सड़कें भी हैं. चंडीगढ़ से शिमला तक आने का सफर आसान हुआ है. शिमला से चंडीगढ़ का सफर तीन घंटे में ही पूरा हो जाता है.


ऐसे में ज्यादातर लोग होटल में न रुककर वापस घर जाना ही पसंद करते हैं. इसका सीधा असर होटल इंडस्ट्री पर देखा जा रहा है. पर्यटन कारोबारियों की मांग है कि सरकार पर्यटकों को शिमला में ज्यादा से ज्यादा दिन ठहरने की नीति पर काम करें, ताकि पर्यटक यहां वन डे टूरिस्ट के तौर पर न आकर ज्यादा दिन तक स्टे करें.


ये भी पढ़ें- HP News: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे CM सुक्खू