Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) पर्यटकों से एक बार फिर गुलजार होती हुई नजर आ रही है. शिमला में न केवल देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक पहुंच रहे हैं, बल्कि अब यहां विदेशी सैलानियों (Foreign Tourists) का पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. शुक्रवार को शिमला में विदेश से आए सैलानियों ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. दरअसल, ये सैलानी बस या गाड़ी में नहीं बल्कि ऑटो लेकर शिमला घूमने के लिए पहुंचे हैं. सफर करने लिए शिमला शहर में ऑटो का प्रचलन नहीं है. ऐसे में हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.


चार दिन पहले सैलानी अमेरिका से दिल्ली के इंटरनेशनल इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद इन पर्यटकों ने दिल्ली से राजस्थान की बस ली. राजस्थान के जैसलमेर से विदेशी सैलानियों ने किराए पर ऑटो लिया. यह सैलानी इसी ऑटो में लेह जाकर रेसिंग करेंगे. इसके लिए करीब 25 टीम हिमाचल पहुंची हैं और यह पूरा सफर ऑटो में ही तय किया जा रहा है. इस ऑटो का पेट्रोल टैंक 10 लीटर की कैपेसिटी वाला है और 10 लीटर पेट्रोल में यह ऑटो 180 किलोमीटर तक चलता है.



हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी करते हैं काम
रिक्शा रन हिमालय के लिए लेह की तरफ निकले क्विंटन और मिंच ने बताया कि वे दोनों प्रोफेशनल रेसर हैं और ऑटो रेसिंग करते रहे हैं. इस रेस में करीब 25 टीम भाग ले रही है. सभी टीमें अलग-अलग देशों से हिमाचल पहुंची हैं. उन्होंने बताया कि वह हॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन में भी काम करते हैं. मिंच दुबई में शूट हुई एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं. रेस करने जा रहे है क्विंटन के पास साल 1959 में बना अपने दादा का एक कैमरा भी है. इसी पुराने कैमरा में क्विंटन अपनी इस यात्रा को शूट भी कर रहे हैं.


'हिमाचल पूरी तरह सुरक्षित'
अमेरिका से दिल्ली राजस्थान होते हुए हिमाचल पहुंचे पर्यटक विदेशी पर्यटकों ने कहा कि पहाड़ यात्रा करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें रास्ते में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि सड़क किनारे कुछ जगह पर लैंडस्लाइड हुए थे. प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है और यहां माहौल पूरी तरह सुरक्षित है. देश भर में गर्मी पड़ रही है और पहाड़ों का मौसम खूबसूरत है.


ये भी पढ़ें-  Exclusive: अपनी ही सरकार का सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं हिमाचल के डिप्टी CM? पूर्व कृषि मंत्री ने किया बड़ा दावा