Satpal Singh Satti attacks CM Sukhu: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की राजनीति में सर्द मौसम में भी गर्माहट देखने को मिल रही है. 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने से पहले विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर नजर आ रही है. हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है. सत्ती ने कहा कि एक साल में ही कांग्रेस सरकार ने राज्य को 10 साल पीछे धकेलना का काम किया है.


सतपाल सिंह सत्ती का बड़ा बयान


हिमाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर भी पलटवार किया. सतपाल सत्ती ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अपना मुख्यमंत्री नहीं मानते, तो उनके मुख्यमंत्री भी जयराम ठाकुर ही हैं. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए. दरअसल, बीते दिनों अपने ऊना दौरे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि वे ऊना सदर का विधायक कांग्रेस नेता सतपाल सिंह रायजादा को ही मानते हैं. एबीपी न्यूज के सवाल पर सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार किया. सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके विश्वविद्यालय के वक्त के दोस्त हैं. दोस्ती बनी रहेगी, लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान जरूरी है.


साल 2029 में नजर भी नहीं आएगी कांग्रेस


हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि साल 2024 में तो चुनाव होगा, लेकिन साल 2029 में कांग्रेस दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की देशभर में हालात बेहद खराब है. आज पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. सतपाल सिंह ने कहा कि साल 2014 और साल 2019 की तरह हिमाचल में बीजेपी चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. पूरा देश तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि साल 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को विकसित भारत बनाने का सपना पूरा होगा.


HP News: CM सुक्खू का नौकरशाहों को सख्त निर्देश, 24 जनवरी तक लंबित इंतकाल-तकसीम मामलों का करें निपटारा