Himachal Pradesh News: रविवार को आए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) में खुशी की लहर है. तीन राज्यों में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. इसके बाद से ही बीजेपी इसे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में जीत के लिए प्रशस्त हुआ रास्ता बता रही है. बीजेपी की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ऑपरेशन लोटस का सोया हुआ जिन्न जाग उठा है. प्रदेश में ऑपरेशन लोटस को लेकर एक बार फिर हलचल तेज है.


रविवार को हिमाचल बीजेपी ने भी तीन राज्यों में जीत का जश्न मनाया. इस जश्न में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर शामिल हुए. विजय भाषण के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि यह जीत ऐतिहासिक है. पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार की स्थिति मजबूत नहीं है. कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. ऑपरेशन लोटस पर इशारों ही इशारों में जयराम ठाकुर के इस बयान के बाद में जश्न शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर उनकी बात का समर्थन किया. हालांकि, बाद में जब जयराम ठाकुर से ऑपरेशन लोटस को लेकर मीडिया ने स्पष्ट सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा कुछ नहीं करने जा रही है. लेकिन, यह तय है कि सरकार मजबूत स्थिति में नहीं है.


लंबित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी तंज


हिमाचल प्रदेश में लंबित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि कई संभावित मंत्री अब आस खो चुके हैं. तीन राज्यों में हर के बाद तो जिन संभावित मंत्रियों को थोड़ी आस बची भी है, वह भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का सम्मान करती है और कांग्रेस को भी इसका अभिनंदन करना चाहिए. कांग्रेस विधायकों के साथ संपर्क में होने को लेकर एबीपी न्यूज़ के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि यह अभी कुछ कहने का समय नहीं है, लेकिन बीजेपी सभी के साथ संपर्क में रहती ही है.


लोकसभा चुनाव में जीत तय- जयराम ठाकुर


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का झूठा जनता के सामने आ चुका है. सत्ता में आने से पहले हिमाचल प्रदेश की जनता को भी कांग्रेस ने झूठी गारंटियां दीं, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन गारंटियों को पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि चुनावी राज्यों में भी कांग्रेस जनता से झूठ कह रही थी. उन्होंने चुनावी राज्यों में जाकर जनता के सामने सच्चाई लाने का काम किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को मोदी की गारंटी पर ही विश्वास है. उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी हैट्रिक लगाने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें- Himachal: सुक्खू सरकार के एक साल के कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल-प्रियंका गांधी, CM ने कही ये बात