Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने रविवार को कहा कि 11 दिसंबर को कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर कांगड़ा (Kangra) जिले में एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने यह बात हिमाचल प्रदेश आवास और शहरी विकास प्राधिकरण (HIMUDA) के उपाध्यक्ष के रूप में यशवंत छाजटा (Yashwant Chhajta) की नियुक्ति पर आभार व्यक्त करने के लिए एकत्र हुए समर्थकों को संबोधित करते हुए कही.


मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटें जीतने के लिए बेहतर रणनीति के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी "व्यवस्था परिवर्तन" के लिए सत्ता में आई है, जो शासन का एक अलग तरीका है, नई प्रौद्योगिकियों का उपयोग, नवाचार और सेवाओं की बेहतर डिलीवरी है जो राज्य में विकास की गति को तेज करेगी.


'सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी की जाएगी अनिवार्य'


सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि सरकार ने अपनी 10 में से तीन गारंटियां पूरी कर ली हैं. कैबिनेट की पहली ही बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर दिया गया और 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना का पहला चरण शुरू किया गया है, जिसके तहत ई-खरीद पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी युवाओं को टैक्सी के साथ-साथ एक आय भी सुनिश्चित की जा रही है.'' उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी अनिवार्य कर दी जाएगी और सरकारी स्कूलों में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई सकारात्मक बदलाव किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Elections Result 2023: हिमाचल छोड़ हिंदी बेल्ट से कांग्रेस साफ, अब I.N.D.I.A गठबंधन में भी घटेगा असर?