By-election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां चार लोकसभा सीट के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव भी होने हैं. हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अजब-गजब के रंग और उथल-पुथल देखने के लिए मिल रहे हैं. साल 2022 में बीजेपी की टिकट पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. 


हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुलाकात कर दिल्ली में उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. अब कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड) के कांग्रेस की टिकट पर 1 जून को होने वाले उपचुनाव लड़ने की चर्चा है. 


अब राजिंदर राणा के खिलाफ लड़ सकते हैं उपचुनाव


सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में होने जा रहे उपचुनाव में राजिंदर राणा बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से ही कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड) नाराज चल रहे थे. उनके लंबे वक्त से कांग्रेस में जाने की चर्चा थी. चर्चाओं पर भी विराम लगाते हुए अब आखिरकार में कांग्रेस में आ ही गए हैं. वीरवार को दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक होनी है. इस बैठक में कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों की चर्चा के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों की चर्चा होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि रंजीत सिंह राणा को कांग्रेस अब अपना प्रत्याशी बन सकती है.


राणा के साथ अन्य विधायकों ने बिगाड़ा था कांग्रेस का खेल


साल 2022 के विधानसभा चुनाव में राजिंदर राणा ने कैप्टन रंजीत सिंह राणा (रिटायर्ड) को चुनाव हरा दिया था. 27 फरवरी को राजिंदर राणा ने पहले तो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ वोट किया. उनके साथ कांग्रेस के अन्य पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर कांग्रेस का खेल बिगाड़ दिया. 28 फरवरी को बजट पारित करने के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में व्हिप जारी होने के बावजूद मौजूद न रहने के चलते उनकी सदस्यता चली गई.


इस संबंध में कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप और सरकार में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया को शिकायत दी थी. इन सभी कांग्रेस के विधायकों ने इस पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी लेकिन फिर बाद में बीजेपी की सदस्यता लेकर सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली.


साल 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणाम


साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के राजिंदर राणा को 27 हजार 679 वोट मिले. वहीं, बीजेपी के रंजीत सिंह राणा ने 27 हजार 280 वोट हासिल किए. दोनों के बीच जीत का मार्जिन सिर्फ 399 वोट का था. सुजानपुर विधानसभा के चुनाव में 237 लोगों नागरिकों ने नोटा का भी बटन दबाया था. इस विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के ज्ञान चंद को 103 आम आदमी पार्टी के अनिल राणा को 212 और निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमार को 86 वोट मिले थे. 


ये भी पढ़ें:


HP Lok Sabha Election 2024: अब तक नहीं बना वोटर आईडी कार्ड तो न हों परेशान, इस दिन तक आसानी से पूरा होगा काम