Mandi Koldam Dam News: मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मेगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं. इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और पांच स्थानीय लाग शामिल हैं. सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है.


बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलज नदी में बहकर आई लकड़ी का जायजा लेने गए थे. वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई. इससे मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों को पानी के बीच नाव चलाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, एक व्यक्ति को पेड़, मलबे और कीचड़ के बीच तैर रहा है. 



हिमाचल में बाढ़ के खतरे का अलर्ट
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से भारी बारिश और भूस्खलन हो रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 22 से 24 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सोमवार 21 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने चंबा और मंडी के जलग्रहण इलाकों में अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी भी दी है.


सीएम सुक्खू ने की विशेष राहत पैकेज की अपील
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से स्पेशल राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र सरकार के वित्तीय प्रावधानों में मौजूदा राहत दिशानिर्देश राज्य में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के लिए अपर्याप्त हैं. ऐसे में उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान पैकेज की मांग की.


यह भी पढ़ें: Himachal Disaster: सीएम सुक्खू की केंद्र सरकार से मांग, केंद्रीय मैन्युअल में बदलाव के साथ विशेष राहत पैकेज दे मोदी सरकार