Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश में जनता बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से बुरी तरह परेशान है. उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ी है. उन्होंने कहा कि देश में स्थिति ऐसी है कि 80 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. 


उन्होंने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी (BJP) दावा कर रही है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी, लेकिन यह दावा विशुद्ध रूप से काल्पनिक है.'' उन्होंने कहा कि देश में बदलाव की हवा बह रही है और साल 2024 के लोकसभा चुनाव का जब 4 जून को परिणाम आएगा, तब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. 


'हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर जीत का दावा'
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चारों लोकसभा सीट पर जीत के साथ छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चारों लोकसभा सीट पर मजबूत प्रत्याशी उतारे हैं. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. ऐसे में कांग्रेस इस बार लोकसभा की चारों सीट पर जीत हासिल करेगी.


'विक्रमादित्य सिंह 9 मई को नामांकन दाखिल करेंगे'
प्रतिभा सिंह ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 9 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हम उमड़ेगी.


प्रतिभा सिंह ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह के नामांकन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के साथ कई आला नेता मौजूद रहेंगे. प्रतिभा सिंह खुद भी विक्रमादित्य सिंह के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगी. उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र में भी कांग्रेस की जीत का दावा किया है.


'हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो, उस फिल्म...' CM सुखविंदर सुक्खू का जयराम ठाकुर और कंगना रनौत पर निशाना