Pratibha Singh On Himachal Lok Sabha Election: देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में चुनाव होने हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो चुकी है, जबकि दो की घोषणा जल्द होने वाली है. इस बीच हिमाचल कांग्रेस की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए स्पष्ट इनकार कर दिया है.


प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति भी ठीक न होने की बात कही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बात को भी फिर दोहराया है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव न लड़ने के पीछे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं में बड़ी निराशा को मुख्य वजह बताया है. प्रतिभा सिंह ने कहा, ''प्रदेश में पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है. केवल पार्टी फंड के भरोसे चुनाव नहीं जीता जा सकता.''






आलाकमान से क्या कहा?
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी आलाकमान के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम ड्रॉप करने के लिए पार्टी हाईकमान से कहा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह इस स्थिति में नहीं है कि चुनाव लड़ सकें. 


उन्होंने कहा, ''पार्टी के कार्यकर्ताओं में बहुत निराशा है. इस मामले को पार्टी हाईकमान और पर्यवेक्षकों के सामने भी उठाया था.'' इसके साथ ही प्रतिभा सिंह ने यह कहा कि प्रदेश में इस वक्त पार्टी की स्थिति मजबूत नहीं है. केवल एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं जीता जाएगा. 


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान को प्रदेश नेतृत्व की ओर से नाम प्रस्तावित कर दिए गए हैं. अब प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए नाम तय करना पार्टी आलाकमान के हाथ में है.


CM सुक्खू ने भी आलाकमान से मांगा है वक्त
वहीं, दिल्ली दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि दिल्ली में CEC की बैठक हुई. इसमें प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्रीय पार्टी नेतृत्व के साथ हिमाचल के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. 


प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व की ओर से संभावित उम्मीदवारों की सूची शॉर्ट लिस्ट करने के बाद पार्टी आलाकमान को दे दी गई है. अब पार्टी हाईकमान फाइनल नाम तय करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में चुनाव आखिरी चरण में है. ऐसे में उन्हें थोड़ा और वक्त दिया जाना चाहिए. पार्टी हाईकमान तमाम सर्वे और विचार विमर्श के बाद प्रदेश की चार लोकसभा सीटों पर नाम तय करेगा.


Exclusive: चिराग पासवान ने फाइनल की अपनी सीट, अन्य 4 सीटों को लेकर क्या बोले?