Himachal Weather Alert: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले तीन दिनों तक भी खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह ऑरेंज अलर्ट भारी बारिश को लेकर जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोलन, सिरमौर, मंडी, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, ऊना और शिमला जिला के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


29 जुलाई से बारिश में आएगी कमी


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. प्रदेश में तीन दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. इसके बाद 29 जुलाई के बाद बारिश में कमी आएगी. यह कमी 3 अगस्त तक देखी जा सकती है. हालांकि इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और बाढ़ को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.



अब तक 168 लोगों की गई जान


भारी बारिश की वजह से हुई घटनाओं के चलते अब तक 168 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 195 लोग घायल हुए हैं, जबकि 12 लोग अब भी लापता हैं. इनमें पांच सड़क दुर्घटना, छह लोग डूबने और एक भूस्खलन की घटना में लापता हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 652 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि 6 हजार 686 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा. इसके अलावा 236 दुकानों और 2 हजार 037 पशु घर तबाह हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 24 जून से लेकर अब तक का 67 भूस्खलन की घटनाएं और 51 फ्लैश फ्लड की घटनाएं दर्ज की गई हैं.


Himachal Tourism: हिमाचल में पर्यटकों की आमद ने तोड़ा रिकॉर्ड, छह महीने में ही संख्या 1 करोड़ के पार