Anurag Thakur On Himachal Pradesh Budget: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार (Sukhvinder Singh Sukhu) के पहले बजट को जनता को गुमराह करने वाला करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बजट में न तो विजन है और न ही डायरेक्शन. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सारे विकास के काम ठप पड़े हुए हैं. हिमाचल में कांग्रेस सरकार (Congress Government) का बजट पूरी तरह दिशाहीन है. इस बजट में न तो नीति है और न ही नीयत. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम ने अपने बजट में सिर्फ बीजेपी (BJP) सरकार की योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश साल 2023-24 में 11 हजार 840 करोड़ रुपये का ऋण लेने की ओर आगे बढ़ रहा है. इस ऋण से पहले पुराने लोन चुकाने और फिर ब्याज के लिए हिमाचल को 11 हजार 068 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में लोन लेने की यही रफ्तार बनी रही, तो अगले साल तक हिमाचल पर 84 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का 5 हजार 562 करोड़ और लोन की किस्त देने पर 5 हजार 506 करोड़ रुपये खर्च होने जा रहे हैं. इसका कुल जोड़ 1 हजार 168 करोड़ रुपये होता है.


कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को किया गुमराह 


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने बजट में महिलाओं को गुमराह करने का काम किया. बजट घोषणा में हिमाचल प्रदेश के 2.31 लाख महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 प्रतिमाह देने की बात कही. इसे लेकर भी बजट में कोई प्रावधान नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो प्रदेश की 32 लाख महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की बात कही जा रही थी, लेकिन बजट में सिर्फ महिलाओं को गुमराह करने का काम किया गया है.


बजट में केंद्र सरकार की नकल करने की कोशिश- ठाकुर


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने अपने बजट में केंद्र सरकार के बजट की नकल करने की कोशिश की है. केंद्रीय बजट में पूरे भारत के लिए 197 मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की गई है. इसका श्रेय राज्य की कांग्रेस सरकार लेना चाहती है. ग्रीन एनर्जी और क्लाइमेट चेंज पर भी केंद्र सरकार ने बजट में विशेष प्रावधान किया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू केवल घोषणा कर इसका श्रेय ले रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट में न तो गोबर खरीद और न ही दूध खरीद का कोई जिक्र है. इसके अलावा कांग्रेस का हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा भी बजट में शामिल नहीं किया गया रहा.


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अब बच्चों के जीवन में रोशनी भरेगी दृष्टि बाधित मुस्कान नेगी, संगीत की असिस्टेंट प्रोफेसर बन किया कमाल