Meerut Murder Case News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ कुमार हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस दर्दनाक वारदात को उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अंजाम दिया. दोनों इस वारदात को अंजाम देने के बाद छह दिनों तक हिमाचल के कसोल में रहे. इन दोनों ने हिमाचल प्रदेश में खुद को पति-पत्नी के रूप में पेश किया था. 

जानकारी के अनुसार, मुस्कान रस्तोगी (27) और साहिल शुक्ला (25) ने 10 मार्च को कसोल के एक होटल में चेक इन किया और छह दिन बाद 16 मार्च को वापस चले गए. इस बीच अब होटल संचालक अमन कुमार ने शनिवार को कहा कि मुस्कान और साहिल के साथ उनका ड्राइवर था. उन्होंने बताया कि आमतौर पर पर्यटक कसोल में नई जगहों को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए आते हैं, लेकिन यह जोड़ा पूरा दिन अपने कमरे (203) में ही रहा.

अमन कुमार ने बताया कि दोनों दिन में केवल एक बार कार से बाहर निकला, जो असामान्य था. वे किसी से नहीं मिले, होटल के कर्मचारियों को कमरा साफ करने नहीं दिया और कर्मचारियों के साथ बहुत कम बातचीत की. उन्होंने बताया कि चेक आउट के दौरान उन्होंने होटल संचालक से कहा कि वे मनाली से आए हैं और वापस उत्तर प्रदेश जाएंगे.

क्या है पूरा मामला?मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रानगर इलाके में सौरभ राजपूत की हत्या की गई. मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर सौरभ की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए और उस पर सीमेंट भर दिया ताकि किसी को हत्या का पता न चल सके. 18 मार्च को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया.

बुधवार को दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन जब उन्हें शाम को जेल ले जाया जा रहा था, तो कचहरी परिसर में वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी. हालात इतने बेकाबू हो गए कि पुलिस फोर्स को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और किसी तरह दोनों आरोपियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.