Saurabh Rajput case: उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद आरोपी मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश गए थे. मेरठ पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश भी गई है. यहां जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार मेरठ पुलिस की हिमाचल पहुंची टीम को जाँच में पता चला की 10 मार्च से 16 मार्च तक साहिल और मुस्कान कसोल के होटल पूर्णिमा में रुके थे.होटल को दोनों ने अपने आप को पति पत्नी बताया था.
मेरठ से निकल कर हिमाचल पहुंचे साहिल और मुस्कान 5 मार्च को शिमला के विक्ट्री टनल के नजदीक होटल में रुके थे और होटल की पेमेंट ऑन लाइन की थी. होटल मैनेजर को साहिल मुस्कान ने बताया की उनकी हाल ही में शादी हुई है और वो हनीमून के लिए आए है.
दूसरी ओर सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस मुस्कान और साहिल की रिमांड पर लेगी. बताया गया कि पुलिस 5 दिन की रिमांड मांगेगी ताकि हत्या की वजह सामने आ सके. रिमांड के 5 दिनों में पुलिस सीन री क्रिएट के साथ साथ उन जगहों पर भी दोनों को ले जायेगी जहां-जहां ये हत्या के बाद रुके थे.
सट्टा भी खेलता था साहिल!पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साहिल सट्टा खेलता था. साहिल को सट्टा खेलने के लिए मुस्कान पैसा देती थी. दावा है कि आईपीएल में सट्टा लगाने की तैयारी थी सौरभ घर खर्च के लिए जो पैसा मुस्कान को भेजता था उसी पैसे से साहिल और मुस्कान खेलते थे सट्टा. मेरठ पुलिस उस बुकी की भी तलाश कर रही है जिससे साहिल सट्टा लगवाता था. क्रिकेट से लेकर कई क्षेत्र में सट्टा खेलता था (बलराम पांडेय के इनपुट के साथ)
सौरभ की हत्या में मुस्कान और साहिल ही नहीं ये लोग भी शामिल? परिवार ने किया बड़ा दावा