Himachal Pradesh Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान कई ऐसे काम हैं, जिन्हें चुनाव आयोग की ओर से मंजूरी नहीं दी जा रही है. जगत सिंह नेगी ने कहा, 'राज्य सरकार की ओर से 24 अलग-अलग ऐसे जरूरी काम पूरे करने की अनुमति चुनाव आयोग से मांगी गई है, लेकिन लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी इजाजत नहीं दी जा रही है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का काम लटकाने की कोशिश हो रही है. 


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि उद्योग, लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग के कई काम चुनाव आयोग में लंबित हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर हिमाचल सरकार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. जगत सिंह नेगी ने इशारों-इशारों में कहा, 'हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से सौतेला व्यवहार हो रहा है.' जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्त नियुक्त करने की प्रक्रिया को भी बदल दिया है. ऐसे में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े होना लाजमी है.


नेता प्रतिपक्ष पर भी राजस्व मंत्री का निशाना


जगत सिंह नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार को चुनाव आयोग ने महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये दिए जाने की अनुमति दी है. इसके लिए राज्य सरकार चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मांग करती है कि लंबित कामों की अनुमति भी चुनाव आयोग जल्द से जल्द दे, ताकि प्रदेश का विकास बाधित न हो. जगत सिंह योगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश की महिलाओं का हक छीनने के लिए चुनाव आयोग तक पहुंच गए थे.


'सिराज की चिंता छोड़ रामपुर का डेंट संभालें विक्रमादित्य सिंह', बीजेपी प्रवक्ता राकेश जम्वाल का निशाना