Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (HP Congress) की अध्यक्ष और मंडी (Mandi) से सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. गुरुवार को प्रतिभा सिंह ने जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा चौक में आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस आपदा के वक्त प्रभावितों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने प्रदेश के साथ मंडी में जो विकास कार्य करवाए, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.


प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि मंडी को आईआईटी, मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ केंद्रीय जोन का दर्जा दिया गया. उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए वीरभद्र सिंह को हमेशा याद रखा जाएगा. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने मंडी के लोगों को गुमराह किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस को वह जनमत नहीं मिला, जिसकी पार्टी हकदार थी. 


प्रतिभा सिंह ने लोगों से की ये अपील


मंडी सांसद ने कहा "इसके बावजूद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार जनहित के कार्यों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि आने वाले साल में लोकसभा चुनाव है. ऐसे में मंडी के लोगों को अब वह भूल नहीं करनी है, जो उन्होंने विधानसभा चुनाव में की. प्रतिभा सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजय बनाएं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल की सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे, उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है.


बीजेपी पर आपदा में राजनीति करने का लगाया आरोप


हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि संकट की घड़ी में भी बीजेपी नेता लगातार राजनीति करने में लगे रहे. उन्होंने कहा कि न तो केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने में राज्य सरकार की कोई मदद की और न ही बीजेपी नेताओं ने कोई मदद की. उन्होंने कहा कि आपदा के वक्त भी बीजेपी के नेता सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने में ही लगे रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर प्रभावित तक पहुंच कर उसे राहत देने का काम किया है.


ये भी पढ़ें- Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार से नाराज कंगना रनौत! आपदा राहत कोष पोर्टल न चलने पर बोलीं- 'Such a Shame'