Himachal News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सरकार चलाना चाह रही है. सत्ता में आने से पहले भी कांग्रेस ने जनता को झूठे वादे किए और अब सत्ता में आने के बाद भी झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.


उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वॉरियर्स की सेवाएं समाप्त कर दी और उन्हें छह महीने का वेतन भी नहीं दिया. अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उनके बारे में विचार किया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री इससे अलग बयान दे रहे हैं. ठाकुर ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में झूठ बोलने की सारी हदें पार कर दी.


झूठ बोल रही है सरकार- जयराम ठाकुर


जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश की जनता को कांग्रेस सरकार पर भरोसा नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि यह झूठ ज्यादा दिन तक छिप नहीं सकता. कांग्रेस का झूठा चेहरा देश की जनता के सामने आ रहा है. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार बने 10 महीने का वक्त हो गया, लेकिन बावजूद इसके कोविड वॉरियर्स के बारे में कोई विचार नहीं किया गया. उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर इन वॉरियर्स के लिए कोई नीति क्यों नहीं बनाई जा रही है, जबकि यह सभी वॉरियर्स कई बार खुद मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं.


जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके बारे में विचार करने की बात करते हैं. तो वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अलग राग अल्पाते हुए कॉविड वॉरियर्स को अन्य सेवाओं में रियायत देने पर विचार करने की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों अलग-अलग राग अलाप रहे हैं. दोनों के बयान अलग हैं. इससे साबित होता है कि सरकार झूठ बोल रही है.


एसएमसी शिक्षकों से भी किया झूठा वादा


जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स की तरह ही सरकार एसएमसी अध्यापकों से भी झूठ बोल रही है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए. जब वादे पूरे करने का वक्त आया, तो कांग्रेस सरकार अपने वादे भूल गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एसएमसी अध्यापकों के लिए भी बड़े वादे किए थे, लेकिन वह पूरे नहीं हुए. नतीजतन अब एसएमसी शिक्षक सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन शिक्षकों को शांत करने के लिए कोरे आश्वासन दिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सरकार के दौरान उन्होंने एसएमसी से जो वादे किए उन्हें पूरा किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सरकार के दौरान ही एसएमसी शिक्षकों के लिए कैजुअल लीव और मैटरनिटी लीव का भी प्रावधान किया गया था.


यह भी पढें: Himachal Pradesh News: सीएम सुक्खू का बड़ा एलान, हिमाचल प्रदेश में सिर्फ एक बेटी के जन्म पर मिलेंगे दो लाख रुपये